Sagar- Vrindavan like festival in Rudraksh Dham, devotees gathered for darshan, performances going on since morning

 

Sagar- रुद्राक्ष धाम में वृंदावन जैसा महोत्सव, दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु सुबह से चल रही मनमोहक प्रस्तुतियां

 

 

 


कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव को लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है हर कोई हर तरफ मंदिर से लेकर घर तक इस महोत्सव को मनाने में डूबा हुआ है सागर के प्रसिद्ध रुद्राक्ष धाम बामोरा में इस बार भव्य कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है जो सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गया है और रात के 2 :00 तक चलेगा, यहां विख्यात सांस्कृतिक दलों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही हैं एक बड़ा पंडाल लगाया गया है जहां पर राधे राधे संकीर्तन राधा कृष्ण नृत्य और भजन की प्रस्तुति हो रही है दूसरी तरफ मंदिर परिसर में विख्यात दलों के द्वारा करतब दिखाये जा रहे हैं,

 

 

 

 

सबसे पहले इंदौर के प्रसिद्ध श्री हनुमत पथक दल के द्वारा गजब का परफॉर्मेंस दिया गया, सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रुद्राक्ष धाम बामोरा पहुंच रहे हैं यहां पर मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई है, भगवान राधा कृष्ण का भी मनमोहक श्रृंगार किया गया है. एक बार ही भगवान की छवि को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब बस यही रहे लेकिन काफी भीड़ होने की वजह से लोग कुछ सेकंड ही भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं. यहां पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के द्वारा बेहद ही आकर्षक ढंग से व्यवस्थाएं की गई हैं जिसमें मंदिर में अच्छे से दर्शन हो जाए लोग अगर पंडाल में बैठकर कार्यक्रम देखना चाहते हैं तो वहां अलग है और परिसर में घूमते हुए आउट स्टेज पर परफॉर्म देखना चाहते हैं तो उसकी व्यवस्थाएं अलग हैं बच्चों के लिए झूला चकरी है तो वहीं युवाओं के लिए सेल्फी लेने के लिए भी बहुत सी तरह की सजावट की गई है

 

 

 

 


विशाल वाटरप्रूफ डोम और आऊट स्टेज पर इंदौर के विश्वविख्यात श्री हनुमंत पथक बैंड, उज्जैन के श्री महाकाल बैंड, निमाड़ के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला की लगातार कई प्रस्तुतियां चल रही हैं, विभिन्न स्थानों से आए, नामी सांस्कृतिक दलों में राधे राधे आर्केस्ट्रा, श्री राधाकृष्ण नृत्य, फोक और माडर्न आर्केस्ट्रा, बच्चों द्वारा श्री राधा-कृष्ण बाल स्वरूप प्रतियोगिता, बधाई बरेदी नृत्य, प्रस्तुतियां चल रही है जो रात 12 बजे के बाद तक देखने मिलेंगी. रात 12 बजे श्री कृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही भक्तों को सागर गौरव दिवस जैसी यादगार, शानदार अवाक कर देने वाली आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने मिलेगा

 

 

 

 


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह यहां आने वाले अतिथियों का स्वागत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके पिताजी ने मंदिर के लिए 25 एकड़ जमीन दान में दी थी यहीं पर यह राधा कृष्ण का मंदिर 4 जुलाई 2016 को संत स्वर्गीय देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने स्थापित करवाया था भगवान की मूर्ति देखने के लिए वह खुद जयपुर गए थे बड़े ही अनोखी अंदाज में उन्होंने इसका चयन किया था वही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यहां 7 दिन में 39 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया था देश के इतिहास में इस तरह इतनी संख्या में शिवलिंग और कहीं नहीं बने हैं


By - sagaetvnews
26-Aug-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.