Sagar - Mishap with a young man who went to take bath in the mine, mourning in the family on the festival day
सागर की बहेरिया थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के दिन एक बड़ी दुखद घटना हो गई 24 साल के युवक का नहाते समय पैर फिसलने की वजह से वह खदान में भर पानी में समा गया कुछ घंटे के बाद उसका रेस्क्यू किया लेकिन बचाया नहीं जा सका घटना चना टोरिया के पास की है सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी
दरअसल मझगुवां के 24 साल का समरेंद्र घोषी जन्माष्टमी के दिन चनाटोरिया में तालाब नुमा खदान में भरे पानी के पास नहाने के लिए आया था जब से बरसात शुरू हुई थी यहां पर पानी का भराव हुआ तो यहीं पर कुछ दिन से नहाने आता था सोमवार को जब कुछ लोगों ने किनारे पर जूता और कपड़े देखे तो युवक के पानी में डूबने की आशंका जाहिर की और युवक का कुछ पता भी नहीं था इसके बाद बहरिया पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने एसडीआरएफ को इसकी जानकारी भेजी तो टीम वहां पर पहुंच गई सबसे पहले वाटर कैमरा खदान के अंदर डालकर चेक किया गया तो समरेंद्र उसमें दिखाई दिया इसके बाद गोताखोर उतारे गए जो रेस्क्यू कर उसे बाहर ले लेकिन देर अधिक हो जाने की वजह से तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी, भाई इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए थे परिवार में जहां जन्माष्टमी की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी वहां मातम पसर गया गांव में भी सन्नाटा छा गया
बहेरिया पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया और मर्ग को जांच में लिया है