Sagar Collector has given a story of happiness to the family of two people by giving them compassionate appointment sagar tv news
सागर कलेक्टर संदीप जी. आर. ने निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकरण शीघ्रता से निराकृत किए जा रहे हैं। और समय से संबंधितों को नियुक्ति दी जा रही है। श्रद्धांजलि योजना के नाम से शुरू की गई इस पहल के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टर ने सागर जिले के मनीष गौड़ को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया और मनीष को अच्छे से कार्य करने की प्रेरणा सहित भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मनीष गौंड बताते है कि, उनके पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी जिसके बाद परिवार में आमदनी का संकट था। परिवार का खर्च चलाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। परंतु आज कलेक्टर संदीप जी. आर. द्वारा श्रद्धांजलि रूपी योजना के माध्यम से मुझे अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जो कि मेरे और मेरे परिवार के लिए सहारा बन गया है।
नियुक्ति पाकर आज मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। इसके लिए मैं प्रशासन और कलेक्टर को धन्यवाद देता हूूं। वहीं पिछले गुरुवार को कलेक्टर से अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रियांश परिहार को दिया था। कलेक्टर बताया की अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी है। और यह नियुक्ति दिवंगत के परिवार के लिए हमारी श्रद्धांजलि होगी।
कलेक्टर संदीप जी. आर. बोले की विगत दिनों आयोजित जनसुनवाई में व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा था कि अविलंब अनुकंपा नियुक्ति देकर हम दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। इस श्रद्धांजलि रूपी योजना की शुरूआत कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सागर जिले के प्रियांश परिहार को प्रथम अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान कर के की। प्रियांश परिहार बताते हैं ,
कि उनके पिता स्व.नरेंद्र परिहार दमोह में पदस्थ थे, कुछ महीनों पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की गई। और कलेक्टर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनुकंपा नियुक्ति पत्र पाकर प्रियांश और उसका पूरा परिवार बहुत खुश है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन और कलेक्टर को धन्यवाद दिया है।