The main accused of Chhatarpur case was going to court in e-rickshaw to surrender and then....
छतरपुर मामले का मुख्य आरोपी सरेंडर करने ई-रिक्शा से कोर्ट जा रहा था और फिर....
छतरपुर में कोतवाली थाने पर पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद को पुलिस ने मंगलवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। हाजी गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और घेराबंदी कर जिला अदालत के बाहर से उसे दबोच लिया। हाजी को जिला अस्पताल से मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि शहजाद अली का पहले मेडिकल कराया जाए।
पूछताछ के दौरान मारपीट या अमानवीय व्यवहार नहीं किया जाए। उसके वकील और रिश्तेदार को मिलने की अनुमति भी दी जाए। छतरपुर एसपी अगम जैन ने शहजाद को फरार घोषित कर 10 हजार का इनाम रखा था। साथ ही लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 36 को जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों में से 6 पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली 21 अगस्त को भीड़ में ज्ञापन सौंपने वालों में सबसे आगे था। एसपी अगम जैन ने बताया कि पुलिस उसे खोज रही थी।
हाजी शहजाद के मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे जिला कोर्ट जाने की सूचना मिली थी। वो गुपचुप तरीके से सरेंडर करने कोर्ट जा रहा था। पुलिल अलर्ट हो गई और उसके कोर्ट पहुंचने से पहले ही सागर रोड पर ट्रैफिक थाने के पास घेराबंदी कर एक ई-रिक्शा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने कंबल ओढ़ रखा था। पुलिस को अचानक इस एक्शन से हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि जिसे पुलिस ने पकड़ा है वह हाजी शहजाद है। पुलिस उसे पकड़कर जिस कोतवाली थाने में पथराव हुआ था, वहीं पर लेकर आई। जनसुनवाई कर रहे एसपी अगम जैन को हाजी की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो वे तत्काल कोतवाली पहुंचे।