Sagar- Unruly gas tanker blew up the bike, one youth mishap, another in hospital
सागर जिला और यहां की सड़कों पर बेलगाम होकर दौड़ रहे वहां आए दिन निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं ताजा मामला खुरई बीना रोड से सामने आया है जहां तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चालक की जान चली गई और उस पर सवार दूसरा व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष कर रहा है घटना मंगलवार बुधवार की रात की है घटना के बाद टैंकर चालक ने भागने की कोशिश में सड़क पर बैठे दो मवेशियों को भी कुचल दिया।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार महेन्द्र अहिरवार अपने दोस्त रूपेश अहिरवार के साथ बाइक से बीना से खुरई आ रहे थे। खुरई रोड पर घटियारी तिराहे पहुंचते ही सामने से आ रहे टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से महेन्द्र की मौके पर ही जान चली गई, वहीं रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सागर रेफर किया गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक टैंकर की रफ्तार बढ़कर बीना की तरफ चला गया। कुरुआ गांव के पास लोगों ने टैंकर रोककर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अनूप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर जांच में लिया।