Sagar- Chief Minister will come to Bina by helicopter, will do so after 8 years...| sagar tv news |
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सागर दौरा एक बार फिर से हो गया है वे चार सितंबर को बीना की कृषि उपज मंडी में सभा को संबोधित करेंगे, ऐसा पहला मौका होगा जब करीब आठ साल बाद कोई चुनावी सभा के बैगर कोई सीएम बीना आ रहे हैं। यह कार्यक्रम केवल बीना विधानसभा स्तरीय है जिसमें दूसरी विधानसभा के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है। इसके लिए कृषि उपज मंडी में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। पिछले एक हफ्ते से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही है पहले उनके प्रस्तावित द्वारा 28 अगस्त को था लेकिन वह स्थगित हो गया था
सीएम के दौरे को लेकर बीना कृषि उपज मंडी में बैठक का आयोजन किया गया। चार सितंबर को कृषि उपज मंडी में ही सीएम लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। बैठक में विधायक निर्मला सप्रे व एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पंचायत सचिव, नपा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली।
एसडीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है ऐसे सभी हितग्राहियों को सीएम के कार्यक्रम में लाने की जिम्मेंदारी सौंपी गई है। पंचायत सचिवों को तय संख्या से ज्यादा लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है, ताकि तय संख्या में लोग सीएम के कार्यक्रम में पहुंच सके।
बैठक में बताया गया है कि खिमलासा, भानगढ़ की ओर से आने वाली बसों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, गर्ल्स कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई है इसलिए बसें लोगों को बस स्टैंड तक छोड़ेंगी, वहां से शहर में आने की अनुमति किसी भी बस को नहीं रहेगी। इसके अलावा आगासौद की ओर से आने वाली बसों के लिए कटरा मंदिर के पास पार्किंग दी गई है।