Sagar - The family was robbed while sleeping in the house, they entered the room by breaking the window, police investigation sagar tv news
सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के पिपरिया वैद्य में बदमाशों एक घर में सेंधमारी कर दी। परिवार के लोग रात में सोते रहे और बदमाश खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। परिवार के लोग जब सुबह उठे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस व एफएसएल ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार पिपरिया वैद्य निवासी धीरज पुत्र चूरामन ने बताया कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गया था। सुबह करीब 5 बजे उठा तो देखा कि पूजाघर की खिड़की टूटी हुई है और पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश दो छोटे-छोटे बक्से भी ले गए।
धीरज ने बताया कि यह देख मैंने बाकी लोगों को जगाया और आसपास तलाश की तो घर से कुछ दूरी पर दोनों बक्से पड़े मिले। पुलिस से की शिकायत में चूरामन ने सोने का हार, मंगलसूत्र लॉकेट के साथ, तीन अंगूठी, चैन, झूमकी, चांदी के पायल दो जोड़ी, पांच जोड़ी छोटी पायल, चांदी की चूडिय़ां, बिछड़ी और करीब 40 हजार रुपए नकद चोरी होने की बात बताई है।