Sagar - The pot broke amid splashes of water, then the MLA danced vigorously with the youth. sagar tv news |
Sagar - पानी की बौछारों के बीच फूटी मटकी, फिर युवाओं के साथ जमकर नाचे विधायक
स्थान-म्युनिसिपल स्कूल के सामने का मैदान। बुधवार रात 8 बजे। हजारों लोगों की शोर करती भीड़। पानी की तेज बौछारों के बीच गोविंदाओं की टोली द्वारा 30 फीट ऊंची मटकी फोड़ने का 7 टोलियों का प्रयास। आठवें क्रम पर आई नव जागृति समिति केशवगंज की टोली ने पिरामिड बनाया और थोड़ी झुकाने पर मटकी फोड़ दी। विधायक शैलेंद्र जैन की ओर से आयोजित इस स्पर्धा की विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 13वें साल में आयोजित इस स्पर्धा में यह पहली बार हुआ कि दूसरे राउंड की जरूरत नहीं पड़ी। कुल 13 में से 5 टोलियों को मौका ही नहीं मिला।
दरअसल हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस बार खास बात यह थी कि 25000 की इनाम राशि बढ़ाकर 31000 हजार कर दी गई थी और ऐसे नव जागृति गणेश समिति ने बाजी मार कर अपने नाम किया इस कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेंद्र जैन के साथ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे वहीं जैसे ही मटकी फोड़ी गई तो गोविंदा आला रे गोविंदा आला रे के गीतों पर युवक जमकर झूलते हुए दिखाई दिए वहीं पानी की बौछारें जब डाली गई तो इनका उत्साह है दो गुना हो गया वही इनका और उत्साह वर्धन करने के लिए नगर विधायक शैलेंद्र जैन खुद मंच से उतरकर इन युवाओं की टोलियां के बीच पहुंचे और अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए वह भी कृष्ण की भक्ति में झूमते हुए नजर आए