Sagar - Clue of woman missing from home not found even after 5 days, Sagar TV often mentioned this
Sagar-घर से लापता महिला का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, अक्सर इस बात का जिक्र करती थी
सागर के पंतनगर में रहने वाली 62 साल की एक महिला अचानक घर से कहीं चली गई है 5 दिन हो जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है परिजन उन्हें जगह-जगह तलाश नहीं में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी है
मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर पिपरिया में उमा रानी अग्निहोत्री अपने परिवार के साथ रहती थी पिछले कुछ दिनों से वह बागेश्वर धाम वृंदावन जाने के बारे में अपने परिवार वालों से जिक्र कर रही थी परिवार वाले जन्माष्टमी के बाद दर्शन कराने के लिए ले चलने का कह रहे थे लेकिन बुजुर्ग महिला उमा रानी जन्माष्टमी से ठीक 1 दिन पहले 25 अगस्त को दोपहर में 2:30 बजे बिना
किसी को बताएं अपने घर से निकल पड़ी जब कुछ समय तक घर में भी दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने इधर-उधर देखा मोहल्ले में तलाश किया फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन परेशान होने लगे और फिर वह उनकी तलाश में लग गई रिश्तेदारों में भी फोन लगाकर पता किया लेकिन वे किसी के यहां भी नहीं पहुंची है, इसके बाद उमरानी अग्निहोत्री के बेटे ने मोती नगर पुलिस थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से भी उनकी तलाश करने की गुहार लगाई है बी अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं ले गई है जिसकी वजह से लोकेशन भी नहीं मिल पा रही वही स्मार्ट सिटी और पुलिस कंट्रोल रूम से बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कहीं पर वे दिखाई नहीं दी है
करीब 5 दिन से उमा रानी अग्निहोत्री का सुराग नहीं मिलने से पूरा परिवार और रिश्तेदार परेशान है आपकी स्क्रीन पर चल रही यह तस्वीर लापता उमा रानी अग्निहोत्री की है अगर आपको यह कहीं पर भी दिखाई दे तो आप 7000618048 इस नंबर पर संपर्क कर उनके परिजनों को जानकारी दे सकते हैं