Husband appealed to the collector as his in-laws were not allowing his wife to return. sagar tv news |
एमपी के खंडवा में एक युवक अपनी पत्नी को पाने की गुहार लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा। पत्नी को ससुराल वाले वापस नहीं आने दे रहे है। मुख्यमंत्री से लगाकर कलेक्टर तक अपनी मांग का ज्ञापन दे चुका है , पर पत्नी को पाने की उसकी आस अभी भी बाकी है , जिसकी जद्दोजहद में लगा हुआ है। हरसूद निवासी गणेश विश्वकर्मा ने प्रेम विवाह किया था इसके बाद उसकी पत्नी मायके गई तो फिर लौटकर नहीं आई।
पत्नी प्रेम में विवाह पति विभागों के चक्कर लगा रहा है , अधिकारी कार्यवाही का भरोसा दिला रहे है। देखिए खास खबर खंडवा से यह युवक गणेश विश्वकर्मा है अपने हाथो शादी की तस्वीर लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय चक्कर काट रहा है। उसकी शादी के बाद पत्नी पहली बार मायके गई , तो फिर ना लौटी , पत्नी के वापस नहीं आने पर परेशान पति ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। पति का कहना है कि पत्नी उसके साथ रहना चाहती है , लेकिन काका ससुर उसे नहीं भेज रहे हैं।
उसे घर में बंद करके रखा है। कलेक्टर ने हरसूद एसडीएम को युवक की पत्नी का सर्च वारंट जारी करने का निर्देश दिया है। हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम कसरावद में रहने वाला गणेश विश्वकर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से मिलकर उसकी पत्नी का सर्च वारंट जारी करने की मांग की। अपराध सूचना विभाग में पदस्थ गणेश का कहना है कि उसने सिवनी बनापुरा निवासी अर्चना से 3 जून को हरदा के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। 15 दिन बाद वह पत्नी को उसके घर ले कर गया। पत्नी के माता-पिता ने कहा कि बेटी को वे घर से विदा करेंगे। वह पत्नी को छोड़कर अपने गांव आ गया था।
कुछ दिन बाद जब वह पत्नी को लेने गया तो काका ससुर उसे लट्ठ लेकर मारने दौड़े।उसे कहा कि अब यहां मत आना तुम्हारी पत्नी को नहीं भेजेंगे, जबकि पत्नी साथ आना चाहती थी। उसने बात करने कोशिश की तो काका ससुर मारने लगे वह जुते छोड़कर भागकर अपने गांव आ गया। इसके बाद अभी कुछ दिन पहले वह फिर से पत्नी को लेने गया था। उसे पत्नी से नहीं मिलने दिया। काका ससुर ने कहा कि चार लाख रुपए दे दो तब साथ भेजेंगे।
पत्नी के माता-पिता भी उसे भेजना चाहते हैं लेकिन काका दूसरी जगह शादी करना चाहता है। इसकी शिकायत उसने हरसूद थाना, महिला थाना, एसपी, कलेक्टर, डीआइजी खरगोन, डीजीपी भोपाल, मुख्यमंत्री और नर्मदापुरम सिवनी मालवा में भी की है। आज वह अपनी पत्नी का सर्च वारंट जारी करवाने कलेक्टर कार्यालय आया था।इस मामले को लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि हरसूद एसडीएम को सर्च वारंट जारी करने के लिए निर्देश दिया है। युवक की पत्नी के बयान लिए जाएंगे की वह कहां रहना चाहती है।