Sagar- Shiv Sena and police clash during effigy burning in Makronia. sagar tv news |
Sagar- मकरोनिया में पुतला दहन के दौरान शिवसेना और पुलिस में झूमाझटकी
सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया चौराहे पर शिवसेना के द्वारा नगर पालिका का पुतला दहन किया गया इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झूमाझटकी भी देखने को मिली शिवसेना का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार लगातार नई-नई शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं लेकिन यहां बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के यह माल संचालित किये जा रहे हैं इनमें ना तो वाहन पार्किंग की व्यवस्था है ना ही इनमें अग्निशमन जैसे यंत्र हैं
और लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए अन्य एहतियात के तौर पर जो एनओसी होना चाहिए वह भी नहीं है इसलिए यह सभी मॉल एक प्रकार से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं नगर पालिका को तत्काल इन पर कार्यवाही करना चाहिए प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से पुतला दहन करना पड़ा है आगे चलकर इसके बाद भी नगर पालिका का प्रशासन अगर कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो शिवसेना खुद ताला बंदी करने के लिए मजबूर होगी
शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि मकरोनिया नगर पालिका की मिली भगत से बिना किसी एनओसी लिए अवैध शॉपिंग मॉल संचालित किया जा रहे हैं फुटपाथ की जगह पर अवैध मॉल संचालक ने कब्जा कर लिये है और अवैध रूप से पार्किंग करते है जिसकी वजह से मकरोनिया चौराहे पर आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है
शिवसेना द्वारा पूर्व में नगर पालिका संयुक्त संचालक कलेक्टर से अवैध शॉपिंग मॉल की शिकायत की गई थी लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने मकरोनिया नगर पालिका पर कमीशन खोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि अवैध मॉल संचालकों द्वारा मकरोनिया नगर पालिका को मोटी राशि कमीशन के तौर पर दी जाती है और यही कारण है कि नगर पालिका के संरक्षण में यातायात व्यवस्था को ध्वस्त करने वाले अवैध शॉपिंग मॉल खुलेआम संचालित हो रहे हैं कई मकान जर्जर स्थिति में मकरोनिया नगर पालिका के वार्डों मैं है लेकिन नगरपालिका में शिकायत करने के बाद भी उन जर्जर मकानों को हटाया नहीं जा रहा जिसे शिवसेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी