Vandalism at Damoh-Sagar toll post, Rambai said – Gopal Bhargavas supporters did this. sagar tv news |
दमोह-सागर टोल नाके पर तोड़-फोड़, रामबाई बोली- गोपाल भार्गव के समर्थकों ने ऐसा किया
दमोह-सागर हाईवे पर ओजस्वनी कॉलेज के सामने बने टोल नाके पर तोड़फोड़ हुई। घटना गुरुवार की है, वीडियो अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में भरकर गढ़ाकोटा से आए बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान टोल बूथ, कंप्यूटर लाठी-डंडे से तोड़ दिए गए।
खबर मिलने के बाद टोल मैनेजर मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को सूचना दी। पथरिया से पूर्व विधायक राम बाई सिंह परिहार ने आरोप लगाया कि हमले में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के समर्थक शामिल हैं। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि तोड़फोड़ और मारपीट की वजह क्या है।
टोल मैनेजर राकेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक कर्मचारी का फोन आया कि गढ़ाकोटा से कुछ लोग दो गाड़ियों में आए हैं और मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने जो तोड़फोड़ की उससे करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पुलिस जब तक मौके पर पहुंची आरोपी भागने निकले। हमले में एक कर्मचारी को चोट आई है। देहात थाना प्रभारी आरएस बागरी का कहना है कि टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले चार लोगों की पहचान हुई है। सोनू यादव, सत्यम यादव, लकी प्रजापति और मुन्ना यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।