Sagar| Crorepati-Lakhpati will become saints for 10 days, 5000 people will leave home, family, money, mobile...
सागर में पहली बार श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, निरपायक मुनि सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में अयोजन होगा. इसमें देश-विदेश के 5 हजार शिवरार्थी शामिल होकर आत्मसाधना करेगें. अभी तक 13 राज्यों में हुए 30 शिविर में अधिकतम साढ़े तीन हज़ार लोग शामिल हुए हैं लेकिन सागर में नई कीर्तिमान रचे जाएंगे.
इस शिविर में जो लोग शामिल हो रहे हैं वह 10 दिन तक केवल धोती और गमछा में रहेंगे, ना यह लोग परिवार वालों से बात कर सकेंगे, ना मोबाइल फोन रख सकेंगे, ना ही उनके पास पैसे होंगे. इनके भोजन के लिए जैन समाज के लोग साधुओं की तरह आहार कराने के लिए अपने घर ले जाएंगे, अगर कोई इन्हें लेने के लिए नहीं आया तो भूखा भी रहना पड़ेगा. इस शिविर में अच्छे-अच्छे करोड़पति अरबपति लोग शामिल होने के लिए अपना नामांकन करवा रहे हैं.
शिविर का उद्देश्य है कि भारतीय संस्कृति के अनुरुप जीवन जीने, संयम के साथ सात्विक भोजन, सामाजिक व्यवहारिक व राष्ट्रीय मूल्यों के साथ आत्म कल्याण करने के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है.
वर्षार्कालीन चातुर्मास समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन भाग्योदय तीर्थ में विराजमान मुनिश्री सुधासागर के ससंघ सानिध्य में सागर के इतिहास में पहली बार 31वें श्रावक संस्कार शिविर का दस दिवसीय आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पर्वराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर ऋषिपंचमी 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक मुनि संघ के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है जैन समाज के द्वारा इसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है राज महल की तरह एक भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसे तैयार करने के लिए पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कारीगर आए हुए हैं