sagar-careful! This caterpillar is eating the flowers before soybean pods are formed, the crop will be ruined. sagar tv news |
इल्ली द्वारा फूल चट कर जाने से बिना फली का पौधा बचेगा, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है. इल्ली से बचाव के लिए बाजार में कई ब्रांड की दवा उपलब्ध हैं. कृषि वैज्ञानिक किसानों को समय रहते फसल को रोग और कीट से बचाने की सलाह दे रहे हैं. तय मात्रा में दवा के छिड़काव के लिए जागरूक कर रहे हैं
सागर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि सेमीलूपर के अलावा पीला मोजेक विषाणु जनित बीमारी का भी खतरा है. सोयाबीन में सेमीलूपर का प्रकोप देखा जा रहा है. किसान खेतों की सतत निगरानी करते रहें.
आवश्यकता पड़ने पर इमामेक्टिन बेंजोएट 100 ग्राम या रैनेक्सीपायर 20% की 60 ग्राम मात्रा 150 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के मान से छिड़काव करें. इसी तरह उड़द और मक्के की फसल को कीट व्याधि से बचाने के लिए तय मात्रा में दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं.