In Sagar-Gadhakota, a young man was surrounded and beaten with a hammer and crowbar, admitted to hospital. sagar tv news |
सागर जिले के गढ़ाकोटा के दमोह रोड पर सोमवार कि रात एक युवक के साथ कुछ लोगों के द्वारा पुरानी बुराई के चलते मारपीट कर दी। जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था और प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर किया गया। पीड़ित युवक सरस जैन ने बताया कि पिंटू ठाकुर,रामजी चौबे, रोहित पटेल और चार लोग अन्य थे जो हथोड़े व पाना से मुझे मारने लगे। कह रहे थे गुंडा बनाना है,
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह रोड पर पुरानी विवाद पर से गढाकोटा के तीन लड़को ने एक युवक के साथ मारपीट की है जिस पर से घायल कि तरफ से प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और उसका प्राथमिक उपचार गढाकोटा अस्पताल में किया जा रहा है एफआईआर के बाद कथन उपरांत बैद्धानिक कार्रवाई की जा रही है