Sagar- Guest teachers made a big demand from the Chief Minister regarding completing the announcement of Mahapanchayat.
Sagar- महापंचायत की घोषणा पूरी कराने को लेकर अतिथि शिक्षको ने मुख्यमंत्री से रखी बड़ी मांग
अतिथि शिक्षक संघ के आवाहन पर सागर में अतिथि शिक्षको ने 2 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित की गई। महापंचायत की घोषणा पूरी कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षको पहलवान बाबा मंदिर सागर पर एकत्रित होकर रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की साथ ही विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने बताया प्रदेश के उस समय के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 सितंबर को आयोजित की गई। महापंचायत की घोषणा आज तक पूरी नही हुई। जिसकी वजह से आज हम ठगे हुए महसूस हो रहे है। उन्होंने कहा की आपने वेतन तो बड़ा दी परंतु हमारा भविष्य आज तक मझधार में पड़ा हुआ है। कभी ट्रांसफर के नाम से हमे स्कूलों से निकाला जा रहा है। तो कभी नई भर्ती , प्रमोशन, अतिशेष , 30 परसेंट के नाम से अलग किया जा रहा है। जिससे आज हमारा कोई भविष्य नहीं है हम स्कूल तो जाते है। पर अपने भविष्य के चिंता हमेशा खाए जाती है।
अतिथि शिक्षिका ने बताया की मेरा और मेरी दो बच्चियों का भरण पोषण अतिथि शिक्षक से मिले वेतन से होता था पर उच्च पद प्रभार के नाम पर मुझे पिछले सत्र बाहर कर दिया अब बताओ में अपनी दो बच्चियों को लेकर कहा जाऊ में बहुत दुःखी हु । अतिथि शिक्षको ने सरकार से आग्रह किया है की जल्द ही उनके हित में फैसला लेकर उनका भविष्य सुरक्षित करे और जिसके लिए आज जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही उन्होंने सरकार के 4 दिवस का अल्टीमेटम भी दिया है उन्होंने कहा अगर हमारी मांगे इन चार दिनों में पूरी नही होती तो भोपाल में उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।