Sagar- Suddenly the police reached the forest and were surprised to see what they found in the pond. sagar tv news |
सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हरदुली के जंगल में बने तालाब में सड़ी गली हालत में एक डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है।
तालाब से केवल धड़ को पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें व्यक्ति की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि व्यक्ति की खोपड़ी गायब थी और हाथ पैर भी गायब थे। अज्ञात व्यक्ति की के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। बिसरा डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। महाराजपुर पुलिस बॉडी को अज्ञात ही मान रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है।
पोस्टमार्टम के दौरान आफतगंज और समनापुर गांव के कुचबंदिया समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जहां चक्काजाम की करने की कोशिश की गई लेकिन थाना देवरी, गौरझामर, केसली, टडा चौकी का पुलिस बल तैनात हो जाने के कारण चक्काजाम नहीं हो सका। कुचबंदिया चबंदिया समाज के लोगों का आरोप था कि अर्जुन कुचबंदिया का मर्डर करके तालाब में फेंका है।
अकल कुचबंदिया ने बताया कि मेरा साला अर्जुन 10 दिन पूर्व मुनीम की बकरी को ढूंढने के लिए हरदुली की जंगल जा रहा था, तभी कमल गौड़ और चार-पांच लोगों ने मिलकर अर्जुन के साथ मारपीट कर दी थी, मेरे साथ भी मारपीट का प्रयास किया था, लेकिन वह भाग कर आ गया था और परिवार के लोगों को पूरी घटना बताई थी महाराजपुर पुलिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन महाराजपुर पुलिस ने मामले में आरोपियों से सख्ती से पूछताछ नहीं की।