Sagar: Entered the hospital posing as Crime Branch officers and then caused massive vandalism, angry doctors took to the streets.
सागर की जैसीनगर इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया जहां तीन बदमाश डॉक्टर को ढूंढते हुए क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर पहुंचे, पहले उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को तलाश किया, जब डॉक्टर नहीं मिले तो वहां जमकर तोड़फोड़ की इसके अगले दिन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्टाफ आशिक हड़ताल पर गए और जैसीनगर थाना पहुंचे जहां अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है
जिसमें बताया कि मंगलवार की रात 11:00 कुछ अज्ञात व्यक्ति अस्पताल पहुंचते हैं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर सुधीर साहू, सुरक्षा गार्ड गोपाल लोधी और स्टाफ नर्स रीना साहू से बोलते हैं हम क्राइम ब्रांच के कर्मचारी हैं हमें स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी शोभाराम अहिरवार कहां है इसका पता बताओ उसको पकड़ कर ले जाना है इसके बाद डॉक्टर सुधीर साहू ने कहा कि अगर आपको जानकारी चाहिए तो कल सुबह ऑफिशियल समय पर आए अभी मैं इमरजेंसी ड्यूटी पर हूं इतना सुनते ही आरोपियों ने डॉक्टर सुधीर साहू व उपस्थित स्टाफ को गालियां दी और जाते जाते डॉक्टर सुधीर साहू के कार के कांच फोड़ दिए।
वही संबंधित मामले को लेकर जब थाना प्रभारी रामदीन सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा अस्पताल में शोभाराम अहिरवार नाम का कर्मचारी पदस्थ हैं उनका अपनी पत्नी के साथ डिवोर्स का मामला चल रहा है इसी मामले को लेकर अस्पताल में उनको पूछते हुए तीन लड़के आए थे जिनका नाम मोनू,संदीप और गोलू है, जिन्होंने मौके पर उपस्थित स्टाफ से शोभाराम अहिरवार के बारे में पूछा जिसको लेकर इन लोगों ने स्टाफ के साथ गाली गलौज कर डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ की,मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।