Sagar- Bad news about missing youth, SDRF police and family members on the spot. sagar tv news |
Sagar- लापता युवक को लेकर आई बुरी खबर, SDRF पुलिस परिजन मौके पर
सागर के देवरी इलाके में 16 घंटे से लापता एक युवक को लेकर बुरी खबर सामने आई है, खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, वही इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और 4 घंटे की मसक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया, परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है और सभी एंगल से जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राज यादव नाम का युवक बुधवार की शाम 6 बजे से घर से लापता था। परिजन तलाश कर रहे थे। इसी दौरान खेत पर बने हुए खेत के पास लापता युवक के कपड़े और चप्पल मिली, शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.सूचना पर गुरुवार के सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने युवक की कुएं में तलाश शुरू की । कुआ काफी गहरा और चौड़ा होने के कारण वाटर कैमरे की मदद से बॉडी की तलाश की और कांटे की मदद से लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत से एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। SDERF टीम से करण सिह, सोमेंद्र कुशवाहा, प्रयास तिवारी, जितेंद्र चौहान, रामनरेश सेन, जितेंद्र कुशवाहा,शामिल रहे है।।