sagar-Children used to study under a tree, the teacher changed the conditions of the school with his salary. sagar tv news |
अशोक राजोरिया की लगन मेहनत के बलबूते इस स्कूल की दशा बदल गई. एक तरफ जहां उन्होंने अपनी सैलरी को इस पुण्य कार्य में लगाया. वहीं दूसरी आरे शिक्षक के काम को देख लोग आगे आए और जन सहयोग करने लगे.
शिक्षक द्वारा किए गए कार्यों के लिए कभी प्राइवेट कंपनियां तो कभी सरकार द्वारा उनको पुरस्कृत किया जाने लगा. उन्हें जो भी राशि मिलती, उसको स्कूल की उन्नति में लगा देते. अब 100 से ज्यादा बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें अब तक 200 से ज्यादा सम्मान मिल चुके हैं.