Sagar - A crackling sound came while tying the centering, by the time the workers understood it was too late.
दूसरों के सपनों का आशियाना बनाते-बनाते एक मजदूर खुद के अधूरे सपनों के साथ हादसे की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कह गया, तू कहीं दूसरा जिंदगी से संघर्ष कर रहा है यह मामला सागर जिले के खुरई इलाके का है जहां पठारी रोड स्थित गौशाला के पास प्रतीक जैन के मकान में मजदूर छत बनाने का काम कर रहे थे। ढलाई से पहले मजदूर दुर्गा प्रसाद शर्मा और प्रहलाद आदिवासी छत पर सेंटिंग बांध रहे थे उसी दौरान चर्चराहट की आवाज़ आई मजदूर कुछ समझ पाते कि सेंटिंग की प्लेट फिसल गई और दोनों मजदूर छत से गिरकर घायल हो गए। दोनों मजदूरों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी बड़ोह थाना कुरवाई जिला विदिशा की जान चली गई। घायल मजदूर प्रहलाद आदिवासी ने बताया कि अचानक से सेंटिंग की प्लेट फिसल गई थी और हम दोनों छत से नीचे गिर गए थे। उसने बताया कि उसे कम चोटें आई थी और उसके साथी को सिर में गंभीर चोट लगी हुई थी, घटना की सूचना लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।