Sagar- Officials did not arrive after calling the meeting, leaders boycotted it. sagar tv news |
Sagar-बैठक बुलाकर नहीं पहुंचे अधिकारी, नेताओं ने कर दिया बहिष्कार
सागर जिले के देवरी में शांति समिति की बैठक का जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि बैठक का समय 11 बजे बताया गया, जबकि उक्त बैठक में अधिकारी 12 बजे कार्यालय पहुंचे। जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहारों गणेशोत्सव, ईद आदि को लेकर एसडीएम कार्यालय देवरी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
लेकिन अधिकारियों में एसडीएम, एसडीओपी,सीएमओ,सीईओ जनपद देवरी के समय पर ना पहुंचने के कारण देवरी के जनप्रतिनिधि गणों एवं गणमान्य नागरिकों,गणेशोत्सव समितियों ने शांति समिति बैठक का बहिष्कार किया गया। देवरी के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि देवरी में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी ना तो सुनते हैं ,और ना ही नगर की समस्याओं को देखते हैं। ना ही ध्यान देते हैं ,सांति समिति की बैठक केवल नाम मात्र की रह गयी हैं बैठक का बहिष्कार करते हुए जैसे ही अधिकारी बैठक रूम में आये सभी बीजेपी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने मीटिंग हाल मे से बाहर निकल कर बहिष्कार कर दिया।