Robbery of Rs 8 lakh 50 thousand from the accountant of Rajshree Gutkha businessman in broad daylight. sagar tv news |

 

एमपी के मुरैना जिले भर में लूट,डकैती, हत्या जैसे संगीन अपराध बढ़ रहे हैं, उनको लेकर पुलिस अधीक्षक भी निर्देश देकर काम चला रहे हैं और धरातल पर पुलिस का कहीं कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है।इसी क्रम में आज बैंक में रुपए जमा कराने के लिए स्कूटर से जा रहे गुटखा कारोबारी के मुनीम से बाइक सवार तीन बदमाश दिनदहाड़े स्कूटर में टक्कर मारकर 8 लाख 50 हजार रुपए लूटकर ले गए।शहर में व्यापारी से हुई लूट की घटना आग की तरह फैल गई और लगभग 20 मिनट बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।अब पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए लकीर पीट रही है।

 

 

 

वहीं लूट का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश लूट करते दिखाई दे रहे है।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पराग ऑइल मिल के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजश्री गुटखा के थोक कारोबारी ताराचंद्र मंगल का मुनीम राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आज सुबह 11 बजे 8 लाख 50 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए नाला नंबर दो स्थित गुटखा एजेंसी से स्कूटर से निकला था।

 

 

 

स्कूटर सवार मुनीम गर्ल्स स्कूल वेयर हाउस रोड होते हुए माधोपूरा की पुलिया से जैसे ही नाला नंबर एक स्थित पराग ऑइल मिल से पहले गोपाल गार्डन के सामने एक काले रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटर में टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी नाले की तरफ गिर पड़ा और इसी दौरान बाइक पर से पीछे बैठा बदमाश उतरा और स्कूटर पर आगे लगा बैग उठाकर बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ भागने लगा।तब भी मुनीम ने हिम्मत जूटाकर नाले से निकलकर उनको पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया।

 

 

 

 

इसके बाद बदमाशों ने बाइक को घुमाया और अम्बाह बायपास रोड की तरफ भाग निकले।पीड़ित व्यापारी ने तत्काल ताराचंद मंगल को कॉल किया और उन्हें घटनास्थल पर बुलाया।उक्त घटना के बाद दोनों व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी लूट की सूचना मिलते ही एसपी समीर सौरभ, एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर, सिटी कोतवाली टीआई आलोक परिहार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। नाला नंबर एक स्थित पराग ऑइल मिल के पास दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।

 

 

 

जिसमें दिखाई दे रहा है की एक काले रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी नाले की तरफ गिर पड़ा और इसी दौरान बाइक पर से पीछे बैठा बदमाश उतरा और स्कूटी पर आगे लगा बैग उठाकर बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ भागने लगा तब भी वृद्ध व्यापारी ने हिम्मत जूटाकर नाले से निकलकर उनको पकड़ने का प्रयास किया और शोर मचाया l इसके बाद बदमाशों ने बाइक को घुमाया और बायपास रोड की तरफ भाग निकले।लुटेरों की धरपकड़ के लिए जहां शहर में चेकिंग शुरू की गई वहीं नेशनल हाइवे स्थित सरायछौला थानें पर भी चेकिंग प्वाइंट लगाकर बाइक सवारों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है।

 

 

 


By - sagar tv news
06-Sep-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
MP :जबलपुर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए 2 युवक,आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौपा
by sagarttvnews, 10-May-2025
MP दमोह : बांदकपुर में जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण, महाकाल लोक की तर्ज पर, CM के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू
by sagarttvnews, 10-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.