After the tractor-trolley, the video of the vehicle filled with children became the topic of discussion and then... sagar tv news |
ट्रैक्टर-ट्राली के बाद बच्चों से भरे आपे वाहन का वीडियो चर्चा का विषय और फिर...
एमपी के दमोह जिले में बीते रविवार को हटा क्षेत्र के घूंघस में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगो की जान चली गई थी। वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल होने की सूचना भी मिली थी जिसके बाद सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली से भरे फिर नजारे लगातार ही सामने आ रहे थे। जिसको सागर टीवी संवाददाता ने बच्चों से भरे आपे को अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। और विस्तार से खबर को प्रकाशित भी किया खबर के बाद मानो यातायात विभाग ने इस ऑटो की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
तो वहीं बुधवार को थाना प्रभारी दलबीर मार्को ने जानकारी देते हुई बताया कि सोमवार को जिस आपे वाहन पर बच्चों को भरकर ले जाया जा रहा था। उसे आज थाना परिसर में खड़ा कर लिया गया। जिस पर नियम अनुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी। और इस प्रकार की गतिविधियां पुनः ना हो इसकी भी समझाइश विशेष तौर पर दी जाएगी। क्योंकि इस प्रकार बच्चों को ले जाना खतरे से खाली नहीं......