Sagar-निर्माणाधीन मकान में लोहे के सरिया बिजली लाइन में हुए टच,एक मजदूर की जान चली गई sagar tv news
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले विजय टाकीज रोड पर पीसी नायक के निर्माणाधीन मकान में काम लगा था। काम के दौरान दो मजदूर लोहे की राड चढ़ाने का काम कर रहे थे। राड चढ़ाते समय दोनों मजदूर विद्युत करंट की चपेट में आ गए। जिससे एक मजदूर की घटनास्थल पर ही जान चली गई। वहीं दूसरा झुलस गया। जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि विजय टाकीज रोड पर अशोक मेडिकल स्टोर के पास पीसी नायक के मकान का काम चल रहा है। जहां तीसरी मंजिल पर लोहे की राड चढ़ाने का काम धर्मश्री निवासी बब्लू अहिरवार और कनेरा गौड़ निवासी माखन अहिरवार कर रहे थे। रस्सी की मदद से लोहे की राड खींच रहे थे। इसी दौरान राड वहां से निकले बिजली के तार से लग गया। जिससे राड में करंट आ गया और दोनों करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में बब्लू उर्फ राकेश अहिरवार और माखन अहिरवार विद्युत करंट से झुलस गए और बेहोश हो गए।
जिन्हें साथ वालों ने तुरंत भाग्योदय अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बब्लू अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं माखन अहिरवार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने देर रात मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस मामले में मकान मालिक के पास तीसरी मंजिल का निर्माण कराने की नगर निगम से अनुमति है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।
इसी तरह ठेकेदार द्वारा काम पर लगाये गये मजदूरों का बीमा कराया गया है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही विद्युत मंडल की लापरवाही भी प्रथम दृष्टि सामने आई है शहर के अधिकांश स्थानों पर रबड़ चढ़ी केबिल लगी है लेकिन जहां दुर्घटना हुई है वहां तार वाली विद्युत लाइन अब तक क्यों संचालित हो रही है यह विद्युत मंडल के अधिकारी ही बता पायेंगे।