सागर-तालाब से साली को बचाने जीजा ने जान लगा दी लेकिन हो गई अनहोनी | sagar tv news |
तालाब में नहाते नहाते दो बहनो की जान मुश्किल में आ गई,अपनी बेटियों को बचाने जहां मां ने अपनी फिक्र नहीं की, और उसने भी बिना कुछ सोचे समझे पानी से लबालब भरे तालाब में कूद गई लेकिन वह भी डूबने लगी पीछे से आ रहे इन बहनों के जीजा ने जब मां और बेटियों को देखा तो वह भी अपनी जान पर खेल गए और बिना देर किए तालाब में उतर गए, उस युवक ने एक लड़की और उसकी मां को बचा लिया लेकिन जिसकी 3 महीने पहले शादी हुई थी उस नव विवाहिता को नहीं बचा पाया,
घटना सागर जिले के सानोदा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की है, जहां दीपा अहिरवार सात बहन और एक भाई है अब तक तीन बहन की शादी हो चुकी है 3 महीने पहले तीसरे नंबर की दीपा अहिरवार की सम्मेलन से बिलहरा टेकापार निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुई थी रविवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर वह मायके के गांव में बने तालाब पर छोटी बहन महक के साथ नहाने के लिए गई थी
जहां महक गहराई में पहुंच गई और वह डूबने लगी थी जिसे बचाने के लिए दीपा भी तालाब में चली गई, दोनों ही डूबने लगी इतने में उसकी मां ने देख लिया तो मां ने भी यही किया लेकिन फिर तीनों की जान खतरे में आ गई, पीछे से इनको ढूंढते हुए दूसरी नंबर की बहन के पति रामदीप आ रहे थे,
जिन्होंने जान की बाजी लगाकर तीन में से दो को तो बचा लिया, लेकिन 22 साल की दीपा को नहीं बचा पाए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई इसकी सूचना उसके ससुराल वालों को भी दी गई शाहपुर चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की है