सागर में 6 इंच बारिश होने से कई इलाके जलमग्न, कॉलोनियां बनी तालाब
सागर में पिछले कुछ घंटे में 5 इंच से अधिक बारिश हुई है बारिश होने की वजह से कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है शहर के बाघराज बाढ़ में भी इसी तरह की स्थिति है, जहां धर्मदास बाबा मंदिर के पास स्थित कालोनी में मैदान तालाब मैं तब्दील हो गए हैं घरों में पानी भर गया है यहां पर कहीं 3 फीट तो कहीं 4 फीट तक पानी भरा हुआ है पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पिछले 5-6 घंटे से इसी तरह के हालात हैं, यहां का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है तो वहीं जिन लोगों को जरूरी काम है
वह यहां से निकल रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि जल भराव होने की वजह से जहरीले जीव जंतु भी आ रहे हैं सागर स्मार्ट सिटी है और स्मार्ट सिटी में किस तरह के हालात हैं किस तरह का यहां पर कार्य किया गया है किस तरह से पैसों की बर्बादी की गई है और कैसी कैसी योजनाएं बनाई गई हैं यह सब थोड़ी सी तेज बारिश होने के बाद पता चल जाता है प्रशासन और जनप्रतिनिधि भले ही कितने दावे करें लेकिन सारे दावों की हकीकत जनता के सामने आ ही जाती है
स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सागर में 139 मिली लीटर बारिश आज रिकॉर्ड की गई है जो पोने 6 इंच है विभाग के द्वारा अगले 24 घंटे के लिए भी जिले भर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिस तरह से बागराज वार्ड के हालात हैं, अन्य निचले इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति है, सागर जिले में औसत बारिश 95 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है