सागर में रिकॉर्ड तोड बारिश के बाद और खतरनाक हुआ मौसम अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट,जानिए कहां कितना पानी
सागर में बदरा जमकर बरस रहे हैं, विदाई होने से पहले एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहा है क्योंकि सागर जिले के अधिकांश स्थानों पर 4 इंच से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, मौसम विभाग की द्वारा अगले 24 घंटे के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है,
सबसे अधिक शाहगढ़ और बंडा में बारिश देखने को मिली है यहां 12 इंच और 9 इंच बारिश रिकार्ड की गई है, सागर में भी साढ़े पांच इंच बारिश दर्ज हुई है जिले भर में कहां कितनी बारिश हुई है आइए जानते हैं
तो सागर में 139.8 mm,जैसीनगर में 85.2 mm, राहतगढ़ 115.0 mm , बीना में 34.2 mm, खुरई में 72.0 mm, मालथोंन में 105.0mm,बंडा में 210.0mm ,शाहगढ़में 300.0 mm गढाकोटा me mm, रहली में 186.3mm ,देवरी में 164.4 mm, केसली में 129.0 mm बारिश हुई हैं
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ और संलग्न ओडीशा पर स्थित तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) बुधवार को सुबह पश्चिमोत्तर दिशा में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से 70 किलोमीटर पूर्व दक्षिणपूर्व, रायपुर से 140 किलोमीटर उत्तरपूर्व और मलाजखंड (पूर्वी मध्य प्रदेश) से 220 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ने और दुर्बल होकर छत्तीसगढ़ एवं संलग्न पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जिले में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने जिले में रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है