सागर-मक्के के खेत से पुलिस ने 80 हजार की अवैध शराब जप्त और फिर... | sagar tv news |
सागर जिले की राहतगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जिसमें पुलिस ने 80 हजार की अबैध शराब जप्त की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की थाना अंतर्गत ग्राम मदनापुर में बिक्कु यादव के मक्का वाले खेत में अबैध शराब रखी बिक्री हेतु रखी है। थाना प्रभारी रामू प्रजापति ने एक टीम गठित की जिसमें प्रधान आरक्षक राजा सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक लोकमन आरक्षक देवेश सिकरवार वीरन अहिरवार अजय गुर्जर रामसुंदर जाट शामिल रहे।
मुखबिर के बताएं स्थान पर जब पुलिस को देखकर बिक्कु यादव मोटरसाइकिल से भाग गया पुलिस ने मर्दानपुर से ततारपुर जाने वाली मार्ग में माता के मंदिर के पास मक्का के खेत में इमली के पेड़ के पास में अवैध शराब जो विक्रय हेतु रखी थी। जब पुलिस ने उसको देखा तो 16 कार्टून खेत में छुपे हुए रखे थे।
जिसमें कार्टून खोल कर देखें। तो 14 देसी लाल मदिरा शराब और दो कार्टून सफेद शराब के भरे रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने विक्कू यादव पर 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया आरोपी की तलाश जारी।