पुलिस थाने में बैठी रही चंद कदमों की दूरी पर पति पत्नी के साथ हो गया ये....
पुलिस थाने में बैठी रही चंद कदमों की दूरी पर पति पत्नी के साथ हो गया ये....
एमपी के टीकमगढ़ के नगर परिषद बड़ागांव धसान में गुरुवार रात बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है। घटना में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी और एसडीओपी मौके पर पहुंच गए हैं। नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर 8 में गुरुवार रात बिरती जैन के मकान में अज्ञात लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
घर में 72 वर्षीय बिरतीचंद जैन अपनी पत्नी 67 वर्षीय पुष्पा जैन के साथ अकेले थे। आरोपियों ने घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में बिरतीचंद जैन की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हैं। सुबह आस पड़ोस वालों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की गई। गंभीर रूप से घायल पुष्पा जैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मकान सील कर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है। एसपी रोहित काशवानी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना से नाराज लोगों ने बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मकान में घटना हुई, वह थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर है। रात में पुलिस की ओर से गश्त नहीं लगाई जा रही है। जिसके चलते लगातार चोरी और लूट की घटनाएं हो रही है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया है।