Sagar-शिवलिंग से आकार लिपट गया सांप,लोग साक्षात भोलेनाथ समझकर करने लगे पूजा ! | sagar tv news |
सागर के पंतनगर वार्ड में एकता गणेश कमेटी द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में एक अनोखा और रोचक नजारा देखने को मिला। यहां गणेश प्रतिमा के बाजू में स्थापित शिवलिंग पर एक सांप आकार में लिपट गया, जिसे देखकर लोग साक्षात भोलेनाथ समझकर पूजा करने लगे।
भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा, जल, दूध और फूल चढ़ाए जा रहे हैं और भोलेनाथ की महिमा का गुणगान हो रहा है। पंडा भूपेन्द्र पटेल ने बताया कि यह सांप क़रीब 2 घंटे तक यहां मौजूद रहा, यहां आने वाले भक्त श्रद्धा के साथ उन पर दूध फूल चढ़ाते रहे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और फिर बाद में धीरे से यहां से चले गए यह भगवान शिव की ही महिमा है जो यहां पर साक्षात अपनी भक्तों को दर्शन देने के लिए आए थे
लोगों का मानना है कि यह सांप भगवान शिव का ही एक स्वरूप है और इसकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होंगी।
इस अनोखे नजारे को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे