Sagar- 5 लाख और 2 एकड़ जमीन देने को थे तैयार, फिर भी इतनी बड़ी अनहोनी नहीं बचा पाया परिवार
सागर जिले के देवरी में हुई एक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, थाना क्षेत्र के कोपरा गांव में लोधी परिवार की एक बच्ची सहित चार महिलाओं ने गलत कदम उठा लिया, जिसकी वजह से यह अनहोनी हुई है, परिजनों के मुताबिक इस घटना के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है जानकारी के अनुसार 1 साल पहले इसी परिवार की बहू लक्ष्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई थी पुलिस ने इस घटना में उसके पति और जेठ पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था जहां से जेल दिया गया था, इसके बाद भी लक्ष्मी के परिजन उसकी ससुराल लाकर धमकियां देते थे कि अब जो लोग बचे हैं उन्हें भी इस मामले में घसीटेंगे, इसके बाद आरती और भारती के परिजन राजीनामा की कोशिश कर रहे थे लेकिन लक्ष्मी के परिजन राजीनामा करने को लेकर तैयार नहीं थे, लक्ष्मी की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगो को पांच लाख और 2 एकड़ जमीन देने को तैयार थे, लेकिन लक्ष्मी के परिजन 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, जिसके चलते परिवार दबाव में था और ऐसा माना जा रहा है कि इसी दबाव के चलते बे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हुए हैं
बता दें कि देवरी तहसील के कोपरा गांव में एक ही परिवार की जेठानी देवरानी आरती और भारती की शादी हुई थी, कुछ दिन पहले अपनी मां को भी घर से ससुराल में ही रहने के लिए लेकर आई थी, बीती रात देवरानी जेठानी उनकी मां और भतीजी पूरी परिवार के साथ खाना खाकर एक साथ सो गए थे लेकिन सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य की नींद खुली तो उसकी पत्नी पास में नहीं थी उसने पहले घर में तलाश किया तो और भी लोग नहीं मिले जब कुए के पास देखा तो नजर देख उसकी होश उड़ गए पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने इसकी जानकारी दी