सागर में श्रावक संस्कार शिविर 8 लोगों में जज ,सीए ,शिक्षक के भाई ने ली मुनि सुधा सागर से दीक्षा
सागर के भाग्योदय तीर्थ में चातुर्मास के दौरान निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज से अब तक 8 लोगों ने दीक्षा ली है। इनमें तीन युवा श्रावक संस्कार शिविर में आए थे। यहां मुनिश्री के सानिध्य में उन्हें वैराग्य जागा और सांसारिक मोहमाया को त्यागकर ब्रवारी भैया बन गए। असम के 25 वर्षीय अंकुर जैन सेना की नौकरी छोड़कर आए हैं।
वे ऑडिटर थे। जबलपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट मोनू जैन और उनके सगे भाई शिक्षक सोनू जैन ने भी दीक्षा ली है। दीक्षित होकर ये सभी अब मुनिश्री के साथ चल रहे हैं। जज, अधिकारी और देश-विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले लोग यहां शिविर में आकर वैराग्य की राह पर हैं। यहां देश के सभी राज्यों के अलावा अमेरिका, कनाडा से भी जैन समाज के लोग आए है।