Sagar- गणेश विसर्जन और ईद की तैयारी, संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
सागर में त्योहारों को शांतिरूप से तरीके मनाने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद संवेदनशील इलाकों में नजर रखी से जा । सादी वर्दी में पुलिस के जवान रही है तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल व एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के निर्देशन में अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए थाना स्तर पर फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। सीएसपी यश बिजौरिया के नेतृत्व में कैंट क्षेत्र फ्लैग मार्च निकाला गया। शांति व पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च थाना कैंट
से प्रारंभ होकर डीएनसीबी स्कूल, मानक चौराहा, नाजिम चौराहा, 12 मुहाल, कजलीवन टपरिया, बेरी वाले बाबा, संकट मोचन, शिवाजी चौक, शनि मंदिर, भगवान चौराहा, कछयाना से थाना वापस आकर समापन हुआ। शुक्रवार को कोतवाली थाना इलाके में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।
इसी प्रकार जिले के सभी बड़े कस्बों एवं थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने ईद मिलादुन्नबी एवं अनंत चतुर्दशी की संपूर्ण तैयारी कर ली है। गणेश कमेटियों से समन्वय एवं शांति समितियों की बैठक लेकर कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। पुलिस के फिक्स पॉइंट लगाएं जाएंगे। पुलिस के मोबाइल व्हीकल एवं बाइक पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों की मदद से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी
पुलिस की टीम विभिन्न सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी के द्वारा भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट की गई तो सागर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी सिटी लोकेश सिन्हा, सीएसपी यश बिजोरिया, सीएसपी मकरोनिया नीलम चौधरी, मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन, कैंट थाना प्रभारी मनीष सिंगल, गोपालगंज और सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में अलर्ट बने हुए हैं।