सागर में अब गंदगी फैलाने वालों की खेर नही ,निगम आयुक्त ने दुकानदार का किया 5500 जुर्माना
सागर में अब गंदगी फैलाने वालों की खेर नही ,निगम आयुक्त ने दुकानदार का किया 5500 जुर्माना
अब शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सागर निगम आयुक्त द्वारा सख्त कड़े नियम बनाए जा रहे हैं। आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा सोमवार को सुबह से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान स्वीट्स सिविल लाइन दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर 5 हजार 500 रुपए जुर्माना करने के निर्देश दिए तथा भविष्य में दुकान के आसपास साफ सफाई रखने की हिदायत दी। आयुक्त ने बताया कि अब जिस किसी दुकान के बाहर गंदगी पाई जायेगी उस पर भी इसी प्रकार की चालानी कार्यवाही की जाएगी।नगर निगम सागर का अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा,
जिसमें नागरिक सहभागिता से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ब्लैक स्पाट, जैसे जीवीपी, नाले-नालियों के किनारे आदि के निष्पादन के साथ सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके योगदान की सराहना के साथ ही नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। 2 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले सार्वजनिक आयोजन में जनप्रतिनिधियों के करकमलों से हितलाभ वितरण, संपूर्ण स्वच्छता एवं ब्लैक स्पाट हटाने हेतु लक्षित ईकाईयां/स्थलों पर परिवर्तन उत्सव, सफाई मित्रों, स्वच्छता सहयोगियों, चैपियंस और ब्रांड एम्बेसेडर का सम्मान, बेहतर प्रदर्शन करने वाले, समस्त सहयोगियों को स्वच्छता अवार्ड देना सहित अन्य गतिविधियॉं आयोजित की जायेगी।