Sagar- सिर्फ नर्मदा के जल पर कैसे जिंदा हैं संत दादा गुरु, हजारों लोगो के सामने खोल दिया राज
Sagar- सिर्फ नर्मदा के जल पर कैसे जिंदा हैं संत दादा गुरु, हजारों लोगो के सामने खोल दिया राज
मध्य प्रदेश के एक संत देश विदेश तक सुर्खियों में हैं. वजह वह पिछले 4 साल से केवल नर्मदा जल पर आश्रित है, उनके दावे पर यानि दादा गुरु की साधना पर सरकार ने शोध भी करवाया है जिसमे उन्होंने केवल वायु को आहार बनाकर 45 डिग्री तापमान में नर्मदा के तट पर पैदल चले रोजाना 30 km से 40 km तक चले , इस दौरान विशेषज्ञों की कमेटी नियमित रूप से दादा गुरु के पल्स, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच करती रही, तब मैंने कहा विंध्याचल की सामर्थ्य को देख और दिखाए यह है विंध्याचल की हवा यह है
नर्मदा की हवा जो नर्मदा के तट दुनिया के असाधारण पथ हैं, जिस पथ के कंकड़ कंकड़ को शंकर कहते हैं फिर समूचे चिकित्सा जगत ने यह प्रमाणित किया और राज्य शासन को दिया कि यह अपने आप में विश्व चिकित्सा जगत के इतिहास में और विश्व चिकित्सा में यह पहला अवसर है जब नर्मदा के तट से समूचे विश्व में सनातन सनातन संस्कृति की जीवंत प्रमाणिकता आज स्थापित हो चुकी है. दादा गुरु सोमवार को सागर के बामोरा पहुंचे थे जहाँ हाइवे किनारे श्री जी होटल का शुभारंभ उनके कर कमलों है,