दो जुड़वा बहनें, दादा-दादी के साथ रहती थी और फिर अब नहीं मिल पायेगें माता-पिता से कभी
दो जुड़वा बहनें, दादा-दादी के साथ रहती थी और फिर अब नहीं मिल पायेगें माता-पिता से कभी
एमपी के छतरपुर के बकस्वाहा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में दो जुड़वा बहनों की तालाब में डूबने से जान चली गई। बच्ची के माता-पिता पुना में मजदूरी करने के लिए गए है। बच्चियां अपने दादा-दादी के पास गांव में रहती थी। वह सुबह खेत पर गई और उधर से ही खेलते समय दोपहर में खेत के पास बने तालाब में नहाने के लिए गई थी। नहाते सेमय एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने की कोशिश में दूसरी बहन भी तालाब में डूब गई। एक घंटे बाद गांव के लोगों को जानकारी लगने पर दोनों बच्चियों तालाब से निकाला और इलाज के लिए बक्सवाहा अस्पताल पहुचाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं थाना पुलिस ने मार्ग काम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पूजा और अर्चना पिता राम सिंह लोधी उम्र 10 वर्ष निवासी पड़रिया की रहने वाली दोनों जुड़वा बहने है। मां भारती- पिता रामसिंह पूना में मजदूरी करने के लिए गए थे। इसलिए दोनों बच्चियों को दादा भगीरथ-दादी श्रीबाई के पास गांव में छोड़ दिया था। सोमवार को दोनों बच्चियां खेत पर घूमने के लिए गई थी तभी दोपहर में 3 बजे खेलते समय तालाब के पास नहाने पहुंच गई तभी नहाते समय एक बच्ची पूजा तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए बहन अर्चना तालाब में कूद गई। जिससे दोनों बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
1 घंटे बाद गांव के लोगों को जानकारी लगी। उन्होंने बच्चियों को तालाब से निकाला और इलाज के लिए शाम 4 बजे बक्सवाहा के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत बता दिया। तहसीलदार भरत पांडे ने घटना की जानकारी दी और बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने बताया कि दोनों की शव को अस्पताल में रखवा दिया गया है। उनके माता-पिता के आने के बाद बच्चियों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।