Sagar- किसी अजूबे से कम नहीं ये बाईक चालक, पुलिस भी देखकर चकरा जायेगी !
Sagar- किसी अजूबे से कम नहीं ये बाईक चालक, पुलिस भी देखकर चकरा जायेगी !
सागर की सड़कों में मोटरसाइकिल पर 3 से 4 सवारियां होना आम बात है लेकिन सागर बंडा रोड पर एक बेहद हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहां एक बाइक पर चार - 6 नहीं पूरे 11 लोग सवार थे और इससे भी बड़ी बात यह की इस बाइक पर गृहस्थी का भी पूरा सामान भी रखा था जिसमें तंबू बनाने से लेकर पहनने के कपड़े, बर्तन और खाने की सामग्री भी शामिल है. इन्हें ना सड़क सुरक्षा की चिंता है, यहाँ तक की यातायात के तमाम नियमों और जान की परवाह किए बगैर मोटरसाइकिल से सफर करते हुए दिखाई दिए, इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है,
काम की तलाश में शाहगढ़ का यह कुचबंदिया परिवार ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर संभागीय स्तर तक इसी तरह सफर करता है। लेकिन बाइक अनियंत्रित होने की स्थिति में गंभीर दुर्घटना हो सकती है। यह परिवार कुचबंदिया समुदाय से है, जो पारंपरिक रूप से घुमंतू जीवन जीता है। वे अपने जीवन को सुधारने के लिए काम की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर जाते हैं। लेकिन उनके पास साधनों की कमी है, जिससे वे जुगाड़ बाइक का सहारा ले रहे हैं
हालांकि ऐसे में पुलिस को ट्रेफिक पुलिस को इन पर ध्यान देने की जरूरत है समझाने की जरुरत है, ताकि इस तरह लोग जान जोखिम में डालकर सफर ना करे, सागर टीव्ही न्यूज भी अपने दर्शको से अपील करता है की वे सड़क सुरक्षा और यातयात के नियमो का पालन करे बाइक पर दो लोग बैठे हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाये।