Sagar-बड़ी नदी पर गणेश विसर्जन, बारिश में नाचते हुए पहुंच रहे श्रद्धालु
Sagar-बड़ी नदी पर गणेश विसर्जन, बारिश में नाचते हुए पहुंच रहे श्रद्धालु
देश भर में पिछले 10 दिनों से गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है अनंत चतुर्दशी के दिन अब बप्पा की धूमधाम से विदाई की जा रही है उन्हें नदी तालाब जलाशय में विसर्जित किया जा रहा है विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग नाचते गाते डीजे पर थिरकते हुए बप्पा को विदाई दे रहे हैं लेकिन सागर में तो बप्पा के भक्तों में दोगुना उत्साह दिखाई दिया, जहां श्रद्धालु पानी में भीगते हुए गणपति महाराज को विसर्जित करने के लिए लेहदरा नाके पर, ढाना की बेबस नदी,
चितौरा के घाट सहित अन्य जगहों पर लोग पहुंच रहे हैं, बारिश का लुत्फ उठाते हुए भी नजर आ रहे गणपति बप्पा के भजनों पर गीतों पर जमकर नाचते हुए और आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे दरअसल प्रशासन के द्वारा शहर के आसपास जो नदी तालाब है वहां पर गणेश जी के विसर्जन की व्यवस्थाएं की गई है सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी है वेरी गेट सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है
बारिश होने की वजह से पंडाल से निकलने वाली प्रतिमाये छाता लगाकर निकाली जा रही है,