Sagar-एक और बड़ी अनहोनी,युवक के अंतिम संस्कार से पहले सड़क पर उतरे परिजन,पुलिस ने संभाला मोर्चा
सागर जिले में मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह में एक के बाद एक बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं। गढ़ाकोटा, देवरी और बंडा , बहरोल के बाद एक और नया नाम महाराजपुर थाने का जुड़ गया है जहां काम की तलाश में निकले एक युवक को उसकी परिचित घायल अवस्था में घर छोड़ गए इलाज के लिए भोपाल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया परिजनों ने मर्डर किया शंका जाहिर करते हुए मुख्य बस स्टैंड पर जाम लगा दिया, जिसके बाद एसडीओपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइस दी जा रही है
पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रसेना निवासी बबलू अहिरवार को मंगलवार की सुबह बघवारा निवासी राजेश ठाकुर घर से साथ कही ले गया था जिसके बाद रात 12बजे घायल अवस्था मे रसेना छोड़ गया, परिजन को बताया कि मोटरसाइकिल से गिरकर एक्सीडेंट हो गया था परिजन बबलू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए, देवरी से सागर जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से भोपाल हमीदिया रेफर कर दिया गया लेकिन हमीदिया पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी जान चली गई
इसके बाद परिजनों द्वारा बबलू की अर्थी को रसेना के मुख्यबस स्टैंड स्वागत गेट के यहां महाराजपुर सहजपुर रोड पर जाम कर लगा दिया, निष्पक्ष जांच करने की मांग की जा रही है परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि बबलू के सिर में चोट थी और काम की बोलकर घर से निकला था अचानक से इतनी चोटे कैसे आई मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में इस तरीके की चोट नहीं आ सकती