Sagar-किराना दुकानदार की बेटी का सीआरपीएफ में चयन वर्दी में लौटी तो गांव भव्य स्वागत किया
सागर के खुरई में किराना दुकान दार की बेटी का चयन सीआरपीएफ में हो गया है। 11 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जब मनीषा साहू अपने नगर में लौटी तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई है। माता-पिता के साथ पूरा परिवार अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा है
कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों यह लाइन खुरई की मनीषा साहू पर एकदम सटीक बैठती है। जिन्होंने सेल्फ स्टडी से तैयारी की और अपने पिता का सपना पूरा किया है। दरअसल 23 साल की मनीषा साहू का सीआरपीएफ में चयन हुआ है। 11 महीने के बाद जब मनीषा वर्दी में पहली बार अपने घर आई तो किसी की खुशी का ठिकाना ना रहा पिता की आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे,
क्योंकि 20 साल पहले एक छोटे से गांव बरोदिया बामन से मनीषा के पिता दिनेश कुमार साहू खुरई आ गए थे ताकि वह अपनी बच्चों की पढ़ाई लिखाई करवा सकें। वह खुद मजदूरी करते थे लेकिन बच्चों को अच्छे संस्कार दे रहे थे अब जब बिटिया का सिलेक्शन हो गया है तो सभी उस पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
मनीषा साहू बताती है कि उनके पिता का सपना था कि बच्चे पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी करें 4- 5 साल से इसकी तैयारी कर रही थी। घर पर ही 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। पहली बार नवंबर 2022 में एसएससी जीडी का एग्जाम दिया। जिसके माध्यम से जुलाई 2023 में सीआरपीएफ के लिए चयन किया गया। बेसिक प्रशिक्षण केरल के पेरंगम में हुआ है और पोस्टिंग 240 महिला बटालियन में मिली है।