Sagar- अचानक आई भर भराने की आवाज, शादी से पहले बिटिया के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, देखिए
घर में सबसे छोटी बेटी की कुछ ही दिनों बाद शादी होनी थी. इसको लेकर तैयारियां की जा रही थी, बेटी की विदाई में दिए जाने वाले उपहार खरीदे जा रहे थे. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए तैयारी की जा रही थी. लेकिन अचानक उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई, और ऐसी अनहोनी हो गई कि शादी के 1 महीने पहले ही सारी तैयारियां धरी रह गई. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दरअसल यह हृदय विदारक घटना सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र की है. जहां सुमरेरी गांव में दशरथ ठाकुर का परिवार रहता है इनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं सबसे छोटी बेटी रोजाना की तरह अपने अलग कमरे में सो रही थी सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे बंदर उछलने लगे कच्चा कमरा होने की वजह से धम्म धम्म की आवाज़ आने लगी. जिससे उसकी नींद खुल गई वह घर से बाहर निकल पाती कि अचानक भर भरा कर छप्पर टूट कर गिर गया, 18 साल की सरिता इसकी चपेट में आ गई और दब गई जब घर वालों ने यह आवाज सुनी तो वह दूसरे कमरों में से उठकर बाहर आए वहां सरिता को ढूंढा तो वह घायल अवस्था में थी तत्काल ही उसे सिविल अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी.
सरिता के भाई बृजेंद्र ने बताया कि गांव में बंदरों का बहुत आतंक है आए दिन घर पर कूदते रहते हैं कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ आज सुबह इन्हीं बंदरों की वजह से मेरी बहन की जान चली गई देवउठनी एकादशी पर उसकी शादी होनी थी पास के ही गांव बेरखेड़ी में उसका रिश्ता पक्का हुआ था.
वहीं सूचना मिलते ही खुरई देहात आना पुलिस भी मौके पर पहुंची जिन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया,