सागर-संजय ड्राइव रोड कनेरा तिराहे तक कई जगह खोदकर सीमेंट कांक्रीट की फिलिंग
सागर की संजय ड्राइव रोड पर घटिया निर्माण के कारण रोड पर आई दरारों और उखड़ी रोड का सुधार कार्य शुरू किया गया है। जिसके कारण चैतन्य अस्पताल से कनेरा तिराहे तक रोड को कई जगह खोदकर सीमेट कडेकोट की फिलिंग की जा रही है। कई जगह हाल यह है कि गड्ढे करके खुले छोड़ दिए गए हैं। इस रोड के सुधार कार्य के लिए कई बार बोलने के बाद आप इसका कार्य शुरू हो पाया है।
साथ ही ठेकेदार ने इस रोड के लिए सुधार सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ठहराया था ,इस कोलेकर ठेकेदार ने बताया था की इस रोड को बने काफी समय हो गया है। पर इस का पेमेंट ना होने के कारण सुधार कार्य में देरी हुई है। बतादे आपको ये रोड सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संजय ड्राइव सड़क परियोजना से निर्माण की गई थी। बाघराज, काकागंज, कनेरादेव, धर्मश्री आदि इस सड़क से जुड़े क्षेत्रों के रहवासियों के लिए लाइफ लाइन कही जाने वाली
और शहर के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने वाली बीड़ी हॉस्पिटल चौराहे से चैतन्य हॉस्पिटल तिराहे तक 2 किलोमीटर से अधिक लंबी संजय ड्राइव सड़क का वृहद आकार में दिखने लगी है। सीमेंट कांक्रीट से बने 10 मीटर चौड़े कैरिज-वे और सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर के हार्ड कॉम्पेक्टेड सोल्डर सहित कुल 12 मीटर चौड़ी है।