Sagar - भाग्योदय के मेडिकल स्टोर में आग, पुलिस ने अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया !
Sagar - भाग्योदय के मेडिकल स्टोर में आग, पुलिस ने अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया !
सागर के भाग्योदय अस्पताल परिसर में भयंकर आग लगी है, आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जब लगा कि निगम और अन्य जगह की फायर ब्रिगेड न काफी साबित हो रही हैं, तो पुलिस के द्वारा सेना की फायर लोरी को बुलाया गया है इसके अलावा दोनों एडिशनल एसपी भी मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं, आसपास के थानों का बल भी बुलाया है जो लोगों को सुरक्षित अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के बाहरी परिसर से मरीज और उनके परिजनों को हटाया गया है, ताकि कोई बड़ी घटना ना हो जाए वहीं कुछ लोग तो अपने परिजन को स्ट्रेचर पर ही अस्पताल परिसर के बाहर रोड पर लेकर आ गए, मेडिकल स्टोर में आग कैसे लगी है
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि स्टोर में रखें सिलेंडर के फटने की वजह से यह हादसा हो सकता है एडिशनल एसपी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आग को काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी समय पर पहुंच गए थे, प्रशासन के द्वारा नगर निगम सागर कैंट बोर्ड डिफेंस सहित अन्य जगह की फायर ब्रिगेड बुलवाई गई थी, अच्छी बात यह रही की भाग्योदय अस्पताल के सभी मरीज और उनके साथ आए परिजन एवं यहां काम करने वाले डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित है कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है
भाग्योदय में 15 दिन में यह दूसरी बड़ी घटना हुई है 8 तारीख को भी अस्पताल के गेट के ठीक सामने श्रावक शिविर में आ रहे एक 15 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया था जिससे उसकी जान चली गई थी इसके बाद करीब 4 घंटे तक जैन समाज के लोगों के द्वारा यहां प्रदर्शन किया गया था अब एक बार फिर अस्पताल परिसर के अंदर हुई इस घटना ने मरीज और उनके परिजनों की चिंता बढ़ा दी थी