Sagar - नेशनल हाईवे 44 पर पलटा ट्रक,राजस्थान से दिल्ली जा रहा था
सागर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर अचानक सब्जी से भरा ट्रक पलटा गया। मिला जानकारी के अनुसार राजस्थान की गाड़ी RJ-11-GB-9707 जो सब्जी लेकर दिल्ली जा रहा था। और रास्ते में ड्राइवर को अचानक नींद के झोके आने लगे और फिर ये सागर जिले के नेशनल हाईवे 44 पर मोठी फटक और मेहर के बीच में अचानक झूम खाकर सब्जी से भरा ट्रक पलटा गया। ड्राइवर मौके से लापता है।
ट्रक सब्जी भर के राजस्थान से दिल्ली जा रहा था। ट्रक में भरी सब्जी वही बिखर गई थी। इसकी जनरी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते से ट्रक को अलग कराया। बताया आपको ट्रक ड्राइवर से फरार है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है। मामले की विवेचना कर जांच शुरू कर दी है। वही इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी जारी है।