MP: दमोह के 7 लोगो के साथ हुई बड़ी घटना, सीएम ने 2-2 लाख की दी आर्थिक सहायता
MP: दमोह के 7 लोगो के साथ हुई बड़ी घटना, सीएम ने 2-2 लाख की दी आर्थिक सहायता
एमपी के दमोह से भीषण सड़क हादसे की खबर है। जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ऑटो पर चढ़ गया है। और इस ऑटो में सवार लोग लोग कुचल गए हैं। इस हादसे में 7 मौत होने की खबर है। जबकि ऑटो में 10 लोगों के सवार होने की जानकारी है। हादसा देहात थाने के समन्ना के पास हुआ है। जिले के बांदकपुर तरफ आ रहे एक ऑटो को दमोह तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने की टक्कर मारी है। इस हादसे के बारे में बताया गया है। कि दमोह तरफ से एक ऑटो ने सवार होकर गुप्ता परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे।
कि सामने से आ रहे लोडर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घायलों को रेस्कयू कर जिला अस्पताल लाया गया। कलेक्टर सुधीर कोचर के मूताबिक मामले की जांच की जा रही है। मामले में 7 मौतें हुई है ,जबकि 3 घायल है। जिनमे से 2 को जबलपुर रेफर किया गया है। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवनशी ने बताया कि हादसा भीषण था। और अभी इसकी जांच पड़ताल चल रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल लोधी भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वो सरकार और प्रशासन से सम्पर्क में हैं और पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी।वहीँ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने x पर पोस्ट करते हुई लिखा है कि दमोह जिले अंतर्गत दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु के दुखद समाचार से मन व्यथित है।
इस भीषण सड़क हादसे में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। राज्य शासन की ओर से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घटना तो गंभीरता से लेते हुए सागर कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत औरआईजी सागर प्रमोद वर्मा दमोह पहुंचे। जहां जिला अस्पताल में घटना की जानकारी ली।