Sagar-महिला की गई जा-न, क्लीनिक छोड़कर भागा झोलाछाप डॉक्टर, पुलिस ने किया क्लिनिक सील
Sagar-महिला की गई जा-न, क्लीनिक छोड़कर भागा झोलाछाप डॉक्टर, पुलिस ने किया क्लिनिक सील
सागर जिले के खुरई विधानसभा के मालथौन में एक झोलाझाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हो गई। महिला को कोई बड़ी बीमारी नहीं थी उसे केवल गले में तकलीफ और हल्का बुखार था। महिला के परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज कर उसकी जान ले ली है। घटना के बाद डॉक्टर फरार हो गया है। मालथौन पुलिस ने सोमवार की शाम को अस्पताल को सील कर दिया है।मालथौन में स्थित दिव्यरत्न होम्यो क्लिनिक में मालथौन वार्ड नंबर 6 में रहने वाली तुलसाबाई पति जीवन रैकवार (70) इलाज कराने आई थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतिका तुलसाबाई के बेटे मानसिंह रैकवार ने बताया कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया उसके बाद मां की मौत हो गई। जबकि मां तुलसाबाई को गले में तकलीफ और हल्का सा बुखार था। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। जैसे ही महिला ने दम तोड़ा, वैसे ही डॉक्टर मनीष कुमार बौद्ध अपने क्लिनिक से फरार हो गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि पुलिस ने दिव्यरत्न होम्यो क्लिनिक को सील कर दिया है। शव को पीएम के भेजा गया है। मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत के मामले में जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। डॉक्टर अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।