सागर-भोपाल के बीच खराब चार्टेड बसें चलने से यात्री परेशान, किराया भी दोगुना वसूल रहे!
सागर - भोपाल के बीच चार्टर्ड के द्वारा सुगम यात्रा के लिए अन्य बसों की अपेक्षा यात्रियों से दोगुना किराया लिया जाता है लेकिन इस रूट पर खराब बसें चलाई जा रही है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और जिस असुविधा से बचने के लिए वे इन बस से सफर करते हैं वे ही मुशीबते सबसे पहले सामने आ रही हैं
बुधवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसके चलते यात्रियों ने हंगामा कर दिया,
दरअसल पिछले कुछ समय से सागर और भोपाल के बीच चलने वाली चार्टर्ड बसों में लगातार खराबियां आने की खबरें सामने आ रही हैं,
बुधवार सुबह भोपाल की ओर से आने वाली बस का एसी खराब था और सागर से जाने वाली बस में एसी में से पानी टपक रहा था। चार्टर्ड के प्रबंधन ने दोनों बसों की यात्रियों को आधे रास्ते में बदल दिया ताकि यात्रियों की परेशानियां बदल जाएं
इसके बाद यात्रियों ने ग्यारसपुर के पास बस के रूप का हंगामा किया लेकिन इसके बाद भी प्रबंधन में कोई बस नहीं भेजी मजबूरन लोगों को इस बस में सफर करना पड़ा।
आखिर कब तक बस संचालक की ऐसी मनमानी चलेगी और दोगुना किराया देने के बाद भी सागर के लोग ऐसे ही ठगते रहेंगे।