विधायक मधु वर्मा की हालत में सुधार, मिलने पहुँचे हॉस्पिटल मंत्री विजयवर्गीय, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
विधायक मधु वर्मा की हालत में सुधार, मिलने पहुँचे हॉस्पिटल मंत्री विजयवर्गीय, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
एमपी के इंदौर की राऊ विधानसभा से विधायक मधु वर्मा की हालत में 24 घंटे बाद सुधार आया है। उन्हें हार्ट में ब्लॉकेज पाए गए हैं जिसके लिए सर्जरी करनी होगी। विधायक वर्मा को देखने आज सुबह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और संभागायुक्त दीपक सिंह पहुंचे। विशेष जुपिटर अस्पताल के एमडी डॉ. राजेश कासलीवाल ने बुधवार दोपहर मीडिया को बताया कि कल जब विधायक मधु वर्मा को अस्पताल लाए थे तब हालत नाजुक थी। लेकिन अब पहले से काफी बेहतर हैं। उन्हें एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज मिला है। इसके लिए बाद में बायपास सर्जरी करना पड़ेगी। मेडिकली फिट होने में एक-दो दिन का समय लगेगा।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया बायपास सर्जरी इंदौर में होगी या बाहर, यह अभी तय होना शेष है। परिवार और करीबी नेताओं से इस पर चर्चा चल रही है। भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आया था। उन्हें तत्काल विशेष जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। उन्हें 48 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। अब सुधार हुआ है। यह खबर आते ही उनसे मिलने वाले और समर्थक विशेष जुपिटर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। कलेक्टर आशीषसिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया भी डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है।
राऊ से भाजपा के मधु वर्मा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को 35522 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें 1,51,672 वोट मिले थे। मधु वर्मा पूर्व इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के पिछड़ा आयोग वर्ग के कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिल चुका है। फिलहाल, वह बीजेपी के देवास जिले के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं।