Sagar-मुख्यमंत्री के आने से पहले तैयारियां देखने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
Sagar-मुख्यमंत्री के आने से पहले तैयारियां देखने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में 27 सितंबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेब बुंदेलखंड के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। कॉन्कलेब का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे यह जानकारी बुधवार की शाम मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आयोजन स्थल पर दी,
उन्होंने बताया कि तैयारियां अतिम चंरण में है। इस भव्य आयोजन में देश और विदेश के चार हजार से अधिक उघमियों ने अभी तक पंजीयन कराया है। उघोग के विभिनन क्षेत्रों से 60 से अधिक उघोगपति शामिल होंगे। एक दिवसीय इस आयोजन में खनिज पर्यटन नवकरणीय उर्जा टेक्सटाईल, आईटी, डॉटा सेंटर के क्षेत्र में भरपूर निवेश होने की संभावना है। आयोजन के अंत में ओडी ओपी पर कार्यशाला आयोजित की जावेगी। कॉन्कलेब की तैयारियां अंतिम चरण में है पूरे शहर को आमंत्रित अतिथियों के स्वागत में दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
मंत्री ने बताया रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्कलेब में मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश और विदेश के उद्यमीयो को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उद्यमियों से चर्चा कर बुंदेलखंड में निवेश करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।